वर्ष 2019-20 के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का अनुमान

Gross Domestic Product (GDP) estimates for the first quarter (April-June) of 2019-20
प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वर्ष 2019-20 के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का अनुमान जारी किया। स्थिर कीमतों (2011-12) पर वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत हैं?
(a) 6.8 प्रतिशत
(b) 5.0 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO)ने वर्ष 2019-20 के पहले तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान (Estimates of Gross Domestic Product for the first Quarter (April-June) of 2019-20) जारी किया।
  • ये आंकड़े स्थिर मूल्यों (वर्ष 2011-12) तथा चालू मूल्यों के आधार पर जारी किए गए है।
  • स्थिर मूल्यों (वर्ष 2011-12) पर अनुमान
  • सकल घरेलू उत्पाद (GDP) चालू वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 35.85 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है, जो विगत वित्तीय वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 34.14 लाख करोड़ रुपये  के स्तर से 5.0 प्रतिशत वृद्धि को प्रदर्शित करता है।
  • आधार कीमतों पर सकल मूल्य वर्धन (GVA at basic Prices) चालू वित्त वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 33.48 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की समान अवधि के स्तर 31.90 लाख करोड़ रुपये से 4.9 प्रतिशत वृद्धि को प्रदर्शित करता है।
  • वर्ष 2018-19 की प्रथम तिमाही से वर्ष 2019-20 की प्रथम तिमाही के बीच में 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने वाली आर्थिक गतिविधियां हैं-विद्युत, गैस, जलआपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवाएं, व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण संबंधित सेवाएं और लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएं।
  • जबकि इसी अवधि ‘कृषि, वानिकी व मात्स्यिकी’ ‘खनन व उत्खनन’, ‘विनिर्माण’, ‘निर्माण’ और ‘वित्तीय, रियल एस्टेट और व्यावसायिक सेवाओं में वृद्धि’ क्रमशः 2.0 प्रतिशत, 2.7 प्रतिशत, 0.6 प्रतिशत, 5.7 प्रतिशत तथा 5.9 प्रतिशत रही।
  • चालू मूल्यों पर अनुमान
  • चालू मूल्यों पर जीडीपी चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 48.93 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में 45.31 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
  • चालू मूल्यों पर जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 45.14 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि की 41.82 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठ

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1583654

http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/press_release/PRESS_NOTE-Q1_2019-20-30.8.19.pdf