वर्ष 2019 सहिष्णुता का वर्ष घोषित

प्रश्न-हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि देश में वर्ष 2019 को सहिष्णुता का वर्ष के रूप में मनाया जाएगा?
(a) मिस्र
(b) ईरान
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि देश में वर्ष 2019 को ‘सहिष्णुता का वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा।
  • सहिष्णुता का वर्ष वर्तमान जायद वर्ष का विस्तार होगा।
  • इसका उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात को सहिष्णुता की वैश्विक राजधानी के रूप में उजागर करना एवं सह-अस्तित्व और शांति के मूल्यों को बढ़ावा देना है।
  • सहिष्णुता का वर्ष 5 स्तंभों पर आधारित है।
  • सबसे पहला स्तंभ सहिष्णुता के मूल्यों पर युवाओं को पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करके संस्कृतियों और लोगों के बीच सहिष्णुता और सह-अस्तित्व के मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।
  • दूसरा स्तंभ संयुक्त अरब अमीरात को विभिन्न संस्कृतियों और सभ्यताओं के बीच बातचीत के साथ डिजाइन की गई पहलो और परियोजनाओं की एक शृंखला के माध्यम से सहिष्णुता के लिए वैश्विक पूंजी के रूप में सुदृढ़ करने पर केंद्रित होगा।
  • तीसरे स्तंभ में सहिष्णु समुदायों के निर्माण के लिए कई कार्यक्रम और योगदानों को शामिल किया जाएगा।
  • चौथा स्तंभ विधायी और नीति उन्मुख उद्देश्यों पर आधारित होगा जो सांस्कृतिक और धार्मिक सहिष्णुता के लिए आवश्यक है।
  • पाचवां स्तंभ मीडिया पहलों और परियोजनाओं के माध्यम से सहिष्णुता और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://emirateswoman.com/uae-announced-2019-to-be-the-year-of-tolerance/
https://www.thenational.ae/uae/government/uae-names-2019-the-year-of-tolerance-to-reflect-zayed-s-vision-1.802853
https://www.government.ae/en/about-the-uae/the-uae-government/government-of-future/tolerance-in-the-uae