वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितने मिलियन टन तक होने का अनुमान है।
(a) 281.37 मिलियन टन
(b) 291.47 मिलियन टन
(c) 265.87 मिलियन टन
(d) 301.88 मिलियन टन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया।
  • वर्ष 2018-19 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 281.37 मिलियन टन तक होना अनुमानित है।
  • यह वर्ष 2017-18 के द्वितीय अग्रिम अनुमान के 277.49 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 3.89 मिलियन टन अधिक हैं ।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566641