वर्ष 2018 में 2000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

प्रश्न-वर्ष 2018 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 2000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन हैं?
(a) जो रूट
(b) स्टीव स्मिथ
(c) विराट कोहली
(d) शिखर धवन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वर्ष 2018 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 2000 रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए।
  • यह उपलब्धि उन्होंने भारत-वेस्टइंडीज वनडे शृंखला के तहत गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 140 रन की पारी खेलकर हासिल की।
  • वह लगातार तीसरे वर्ष कैलेंडर वर्ष में 2000 रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज हैं।
  • इससे पूर्व यह कारनामा भारत के सचिन तेंदुलकर (1996-98), ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन (2002-04) और इंग्लैंड के जो रुट (2015-17) कर चुके हैं।
  • एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार (6 बार) 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है।
  • कैलेंडर वर्ष में 2000 से अधिक रन भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5-5 बार बनाए हैं।
  • कोहली लगातार दो वर्ष में 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/india-vs-west-indies-virat-kohli-smashes-36th-odi-century-4th-in-2018-1372354-2018-10-21
https://www.jansatta.com/khel/virat-kohli-hits-two-six-and-rohit-sharma-eight-in-first-ind-vs-wi-odi/796735/