वर्ष 2018 के प्रथम छमाही में डाटा सेंधमारी के 4.5 अरब मामले

Data Breaches Compromised 4.5 Billion Records in First Half of 2018

प्रश्न-हाल ही में वर्ष 2018 के प्रथम छमाही में डाटा सेंधमारी के 4.5 अरब मामले प्रकाश में आए हैं। इस संबंध में निम्नलिखित कथनों में से क्या सही नही है?

  1. यह जानकारी नीदरलैंड्स की गेमाल्टो नामक डिजिटल सुरक्षा कंपनी द्वारा जारी किए गए हैं।
  2. 2. इस सूची में भारत चौथे स्थान पर है।
  3. 3. डाटा सेंधमारी एवं चोरी की सर्वाधिक घटनाएं फेसबुक से संबंधित हैं।

कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(d) केवल 2
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नीदरलैंड्स की डिजिटल सुरक्षा कंपनी गेमाल्टो (Gemalto) द्वारा 9 अक्टूबर, 2018 को जारी ‘(Breach Level Index)’ में वैश्विक स्तर पर 945 सेंधमारी मामलों में 4.5 अरब सार्वजनिक डाटा चोरी होने के मामले प्रकाश में आए है।
  • ये आंकड़े वर्ष 2018 के प्रथम छमाही तक के हैं। इसी अवधि में गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2018 में डाटा चोरी एवं सेंधमारी के मामलों में 133 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • इस सूचकांक के अनुसार वैश्विक स्तर डाटा सेंधमारी के सर्वाधिक मामले संयुक्त राज्य अमेरिका एवं उसके पश्चात भारत में हुए।
  • वैश्विक स्तर पर सेंधमारी के कुल मामलों में 57 प्रतिशत का शिकार अमेरिका रहा है तथा कुल डाटा चोरी में 72 प्रतिशत रिकॉर्ड अमेरिका में चोरी हुए है।




  • वहीं गेमाल्टो के अनुसार वर्ष 2018 के प्रथम छमाही में भारत में आधार डाटा में सेंधमारी कर 1 अरब रिकॉर्ड की चोरी की गई।
  • गौरतलब है कि सर्वाधिक डाटा की सेंधमारी एवं चोरी फेसबुक में हुई है। संगठन के स्तर पर भारत की रिलांयस जियो कंपनी, केरल का मोटर वाहन विभाग सर्वाधिक सुभेद्य कंपनी/संगठन के रूप में सामने आए हैं जहां से डाटा सेंधमारी की घटनाएं हुई हैं।
  • क्षेत्रवार डाटा सेंधमारी का अध्ययन करने पर ज्ञात होता है कि सर्वाधिक सेंधमारी स्वास्थ्य क्षेत्र (27%) में हुई है एवं सर्वाधिक चोरी पहचान संबंधी (65%) डाटा की हुई है।

लेखक – ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.gemalto.com/press/Pages/Data-Breaches-Compromised-4-5-Billion-Records-in-First-Half-of-2018.aspx?utm_campaign=NEWS%3A_Data_Breaches_Compromised_4.5_Billion_Records_in_First_Half_of_2018
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/data-breach-in-india-second-highest-after-us-in-h12018-gemalto/articleshow/66227056.cms