वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे

प्रश्न-‘वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 23 जून
(b) 22 जून
(c) 21 जून
(d) 18 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)-“Hydrographic information driving marine knowledge” ।
  • उद्देश्य-हाइड्रोग्राफी (जलराशि विज्ञान) के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है।
  • इस दिवस को वर्ष 2005 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित संकल्प के माध्यम से आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई।
  • प्रथम वर्ल्ड हाइड्रोग्राफिक डे 21 जून, 2006 को मनाया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार, सभी देशों को इस दिवस पर सुरक्षित नौवहन को बढ़ावा देने के लिए सभी को अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (I.W.O) के साथ काम करना चाहिए।
  • वर्ष 2019 लंदन के ट्रिनिटी हाउस में पहले हाइड्रोग्राफिक सम्मेलन का भी प्रतीक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hydrographicsociety.org/news_details.asp?v0=2307
MSME Day 2019

http://www.intracen.org/MSME-day/2019/
https://www.un.org/en/events/smallbusinessday/