वर्ल्ड स्लीप डे

प्रश्न-वर्ष 2019 में ‘वर्ल्ड स्लीप डे’ किस दिन मनाया गया?
(a) 14 मार्च
(b) 16 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 13 मार्च
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड स्लीप डे (World Sleep Day) मनाया गया।’
  • यह दिवस वर्ष के वसंत वर्नल विषुव (Spring Vernal Equinox) से पहले शुक्रवार को आयोजित किया जाता है।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) -‘‘Healthy Sleep, Healthy Aging’’।
  • इसका उद्देश्य निद्रा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यवाही करने का आवाहन करना जिसमें दवा, शिक्षा, सामाजिक पहलू और ड्राइविंग शामिल हैं।
  • वर्ष 2020 में यह 13 मार्च को मनाया जाएगा।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://worldsleepday.org/