वर्ल्ड सिटीज डे

प्रश्न-वर्ल्ड सिटीज डे (World Cities Day) कब मनाया जाता है?
(a) 30 अक्टूबर
(b) 23 अक्टूबर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 25 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड सिटीज डे’ मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है-‘‘विश्व को बदलना : भविष्य की पीढ़ियों के लिए नवाचार और बेहतर जीवन’’ (Changing the World : Innovations and better life for future generation)।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रति वर्ष ‘31 अक्टूबर’ को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि दुनिया की आधी से अधिक आबादी अब शहरों में रहती है।
  • वर्ष 2050 तक ये संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है।
  • शहरीकरण दुनिया के सबसे परिवर्तनकारी रुझानों में से एक है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/events/citiesday/