वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के नए अध्यक्ष

World Business Council for Sustainable Development Chairman

प्रश्न-हाल में किस भारतीय मूल के कारोबारी ने वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (WBCSD) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) सनी वर्गीस
(b) दीपक मल्होत्रा
(c) संजय बंसल
(d) टी. कृष्णमूर्ति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2018 को भारतीय मूल के करोबारी सनी वर्गीस (Sunny Verghese) वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • वह सिंगापुर स्थित कृषि कारोबार समूह ओलम इंटरनेशनल लि. के सह-संस्थापक और सीईओ हैं।
  • वह कृषि क्षेत्र से संबंधित इस संस्था के पहले अध्यक्ष हैं।
  • उनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा।
  • इस पद पर उन्होंने पॉल पोलमैन (Paul Polman) का स्थान लिया।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/nri/other-news/indian-origin-businessman-appointed-world-business-council-for-sustainable-development-chairman/articleshow/62429964.cms