वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स, 2014

प्रश्न-नवंबर, 2014 को ब्रिटेन स्थित चैरिटीज एड फाउंडेशन (CAF) द्वारा जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स (WGI)- 2014 में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 94वां
(b) 69वां
(c) 72वां
(d) 93वां
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2014 को ब्रिटेन स्थित चैरिटीज एड फांउडेशन (CAF) द्वारा वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स (WGI), 2014 जारी किया गया।
  • वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स, 2014 में कुल 135 देशों को शामिल किया गया है।
  • वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स, 2014 में कुल तीन स्तंभों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है। ये तीन स्तंभ हैं-
    (a) किसी चैरिटी के लिए आर्थिक अनुदान (Donated Money to a Charity)।
    (b) किसी संस्था के लिए स्वैच्छिक समय दान (Volunteered your Time to an Organisation)।
    (c) किसी अजनबी की सहायता (Helped a stranger, or someone you didn’t know who needed help)।
  • वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स, 2014 में सर्वोच्च दानशील देश होने का श्रेय म्यांमार एवं संयुक्त राज्य अमेरिका (प्रत्येक का स्कोर-64%) को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात कनाडा (स्कोर-60%) एवं आयरलैंड (स्कोर-60%) क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर हैं।
  • 135 देशों के वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स (WGI), 2014 में भारत (स्कोर-29%) 69वें स्थान पर है।
  • गत वर्ष (2013) वह इस सूची में 93वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान 61वें, अफगानिस्तान 79वें, नेपाल 44वें, भूटान 11वें, चीन 128वें, बांग्लादेश 72 वें स्थान पर हैं।
  • इस सूची में सबसे निचले स्थान पर यमन (135वां स्थान) है।
  • ज्ञातव्य हो कि ब्रिटेन आधारित ‘चैरिटीज एड फाउंडेशन’ (Charities Add Foundation) द्वारा अपनी सहयोगी गैलप (Gallup) संस्था के सर्वेक्षण आंकड़ों के
  • आधार पर वर्ष 2010 से प्रतिवर्ष ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स’ (WGI: World Giving Index) जारी किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.cafonline.org/pdf/CAF_WGI2014_Report_1555AWEBFinal.pdf
https://www.cafonline.org/publications/2014-publications/world-giving-index-2014.aspx