वर्क फॉर ए ब्राइटर फ्यूचर रिपोर्ट

Work for a brighter future report

प्रश्न-‘ग्लोबल कमीशन ऑन द फ्यूचर ऑफ वर्क’ का संबंध किससे है?
(a) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष
(c) विश्व बैंक
(d) यूनेस्को
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2019 को ग्लोबल कमीशन ऑन द फ्यूचर ऑफ वर्क द्वारा ‘वर्क फॉर ए ब्राइटर फ्यूचर’ शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई।
  • ध्यातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने 21 अगस्त, 2017 को एक उच्च स्तरीय ‘ग्लोबल कमीशन ऑन द फ्यूचर ऑफ वर्क’ की स्थापना की थी।
  • रिपोर्ट में कार्य की दुनिया में अभूतपूर्व बदलाव एवं असाधारण चुनौतियों के समय सभी के लिए कार्य के बेहतर भविष्य पर निम्न सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं।
  • आजीवन सीखने के लिए एक सार्वभौमिक अधिकार जो कौशल प्राप्त करने के लिए लोगों को सक्षम बनाता है।
  • संस्थानों, नीतियों एवं रणनीतियों में निवेश करना जिससे कार्य के भविष्य के संक्रमण के माध्यम से लोगों को समर्थन मिलेगा।
  • लैंगिक समानता के लिए परिवर्तनकारी और मापनीय एजेंडा लागू करना।
  • जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक सार्वभौम सामाजिक संरक्षण प्रदान करना।
  • सार्वभौम श्रम गारंटी की स्थापना करना और समय संप्रभुता का विस्तार करना।
  • सामाजिक संवाद के माध्यम से श्रमिकों और नियोक्ताओं के सामूहिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना।
  • सम्माननीय कार्य के लिए प्रौद्योगिकियों का उपयोग एवं प्रबंधन करना।
  • सम्माननीय एवं टिकाऊ कार्य के लिए प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन देना।
  • दीर्घावधि निवेश दृष्टिकोण के लिए व्यापार प्रोत्साहन संरचनाओं को फिर से तैयार करना और मानव विकास एवं कल्याण के पूरक संकेतकों का अन्वेषण करना।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ilo.org/global/topics/future-of-work/brighter-future/lang–en/index.htm

https://www.ilo.org/wcmsp5/groups/public/—dgreports/—cabinet/documents/publication/wcms_662539.pdf

http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/460794/work-for-a-brighter-future-global-commission-on-the-future-of-work/

https://www.ilo.org/infostories/en-GB/Campaigns/future-work/global-commission#intro