वरिष्ठ कोच पर 10 वर्षों का प्रतिबंध

ICC issues 10-year ban

प्रश्न-हाल ही में ICC ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते किस वरिष्ठ कोच को 10 वर्षों हेतु प्रतिबंधित कर दिया हैं?
(a) इरफान अंसारी
(b) कुमारी धर्मसेना
(c) के.टी. सैमुअल
(d) डेविड सुकर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रहने वाले वरिष्ठ कोच इरफान अंसारी को ICC ने अपने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के उल्लंघन के चलते क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों से 10 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उक्त बात की पुष्टि 20 फरवरी, 2019 को की।
  • अंसारी ने यूएई में अक्टूबर, 2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के मध्य खेली गई सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://scroll.in/field/913967/icc-issues-10-year-ban-on-uae-based-coach-for-corrupt-approach-to-sarfraz-ahmed
https://www.cricbuzz.com/cricket-news/106770/irfan-ansari-cops-ten-year-ban-cricket-corruption