वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस. जयपाल रेड्डी का निधन

प्रश्न-देश में आपातकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का विरोध करते हुए निम्नलिखित में से किस नेता ने कांग्रेस छोड़ दिया था?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) एस. जयपाल रेड्डी
(c) पीवी नरसिंहाराव
(d) दिनेश सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2019 को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस. जयपाल रेड्डी का 77 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।
  • जनवरी, 1942 में जन्में रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में 4 बार विधानसभा के लिए और 6 बार सांसद चुने गए।
  • देश में आपातकाल लागू होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विरोध के कारण वह कांग्रेस छोड़कर जनता पार्टी में शामिल हो गए।
  • वर्ष 1999 में पुनः कांग्रेस में उनकी वापसी हुई तथा यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री के रूप में कार्य किया।
  • वर्ष 2012 से 2014 के मध्य वह केंद्रीय भूविज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रहे।
  • महबूबनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार इन्हें लोक सभा के 1984 में निर्वाचित किया गया था।
  • वर्ष 2004 और 2009 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने क्रमश; मिर्यालगुडा और चेवल्ला निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/former-union-minister-s-jaipal-reddy-passes-away/article28736393.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/former-union-minister-jaipal-reddy-dies-at-77/articleshow/70416559.cms
https://www.indiatoday.in/india/story/senior-congress-leader-jaipal-reddy-passes-away-at-77-1574353-2019-07-28