वराहमिहिर तारामंडल

Starry show for Ranchi

प्रश्न-वराहमिहिर तारामंडल किस राज्य में स्थित है?
(a) झारखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2019 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर में नवनिर्मित वराहमिहिर तारामंडल और झारखंड प्रौद्योगिकी (तकनीक) विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
  • इस तारामंडल का नाम महान दार्शनिक एवं खगोलशास्त्री वराहमिहिर के नाम पर रखा गया है।
  • वराहमिहिर का जन्म गुप्तकाल में छठी सदी में उज्जैन में हुआ था।
  • वराहमिहिर तारामंडल झारखंड अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पहला तारामंडल है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिरौंदी स्थित साइंस सेंटर परिसर में ही नवनिर्मित नए इनोवेशन हब भवन का भी शिलान्यास किया।
  • इस इनोवेशन हब भवन की निर्माण लागत राशि 1.80 करोड़ रुपये होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.telegraphindia.com/states/jharkhand/starry-show-for-ranchi/cid/1709867