वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना

One nation one ration card scheme
प्रश्न-1 अगस्त, 2019 को चार राज्यों में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई। विकल्प में कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1अगस्त, 2019 को चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में वन नेशन-वन राशन कार्ड (एक देश-एक राशन कार्ड) योजना की शुरुआत हुई।
  • योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक परिवार इन राज्यों में किसी भी राशन कार्ड की दुकान से सब्सिडी वाले चावल और गेहूं की खरीद कर सकते हैं।
  • इस सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड का आधार नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है।
  • तेलंगाना में सफेद राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदत्त है।
  • आंध्र प्रदेश में भी इस सुविधा का उपयेाग वन नेशन-वन राशन कार्ड योना के तहत पीओएस (PoS) मशीनों के माध्यम से किया जा सकता है।
  • केंद्र सरकार की योजना खाद्य सुरक्षा कार्ड की पोर्टेबिलिटी को लागू करने हेतु अगस्त, 2020 तक सभी राज्यों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है।
  • विगत वर्ष तेलंगाना में शुरू की गई राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी से 2.82 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित हुए थे।
  • इस सुविधा से तेलंगाना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शामिल 56 लाख से अधिक लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/centre-gives-1-year-deadline-to-states-for-rolling-out-one-nation-one-ration-card/article28227599.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/centre-gives-1-yr-deadline-to-states-for-rolling-out-one-nation-one-ration-card-119062900434_1.html