वन्यजीव अभयारण्य पुरस्कार, 2018

Sanctuary Wildlife Awards 2018

प्रश्न-किस पर्यावरणविद ने वन्यजीव अभयारण्य पुरस्कार-2018 के तहत ‘लाइफटाइम सेवा पुरस्कार’ जीता?
(a) निकिता पिपल
(b) पूजा मित्रा
(c) इमरान सिद्दकी
(d) वंदना शिवा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2018 को वन्यजीव अभयारण्य फाउंडेशनद्वारा विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत पर्यावरणविदों को वन्यजीव अभ्यारण्यपुरस्कार, 2018 प्रदान किया गया।
  • पुरस्कारों का विवरण
  • लाइफटाइम सेवा पुरस्कार, 2018 का पुरस्कार ‘वंदना शिवा’ को प्रदान किया गया।
  • वन्यजीव सेवा पुरस्कार, 2018 पर्यावरण कार्यकर्ता रोहित चौधरी, बाघ संरक्षक एवं वैज्ञानिक इमरानसिद्दकी, पर्यावरणविद ईहो मितापो (Iho Mitapo), गोवर्धन मीना एवं पूजा मित्राको प्रदान किया गया।
  • युवा प्रकृतिवादी पुरस्कार-2008 मैत्रेय सुकुमार को दिया गया।
  • ग्रीन टीचर पुरस्कार, पर्यावरण के प्रति युवाओंको जागरूक करने के लिए निकिता पिंपल को दिया गया।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक…

http://www.sanctuaryasia.com/magazines/cover-story/10877-the-sanctuary-wildlife-awards-2018–celebrate-nature-honour-its-defenders