वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 250 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर

Quickest to 5,000 Runs and 250 Wickets, Shakib Al Hasan Joins Elite
प्रश्न-2 जून, 2019 को विश्व कप क्रिकेट 2019 के एक मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 250 विकेट लेने वाला पहला क्रिकेटर कौन बना?
(a) शाकिब अल हसन
(b) हार्दिक पांड्या
(c) राशिद खान
(d) एडन मार्कराम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 जून, 2019 को बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन और 250 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
  • ICC क्रिकेट विश्व कप, 2019 के पांचवें लीग मैच में उन्होंने 75 रन बनाने के बाद एडन मार्कराम का विकेट लेते ही यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • इसके लिए उन्होंने  199 वनडे मैच खेले।
  • इस मामले में शाकिब ने पाकिस्तान के पूर्व आलराउंटर अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 258 मैच खेले थे।
  • शाकिब ने बतौर ऑलराउंडर बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 11000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बने।
  • उक्त मैच में बांग्लादेश ने द. अफ्रीका को 21 रनों से पराजित किया और शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timesnownews.scom/sports/cricket/article/icc-world-cup-2019-shakib-al-hasan-scripts-massive-world-record-becomes-fastest-to-take-250-wickets-and-score-5000-runs-in-odis/430073

https://www.msn.com/en-in/sports/cricket/shakib-the-quickest-to-5000-runs-and-250-wickets-in-odis/ar-AAChCze

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/icc-world-cup/world-cup-2019-shakib-al-hasan-becomes-fastest-to-5000-runs-and-250-wickets-in-odis/articleshow/69624832.cms

https://www.news18.com/news/sports/bangladesh-south-africa-shakib-al-hasan-cricket-quickest-to-5000-runs-and-250-wickets-joins-elite-all-rounders-club-2169465.html