लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट

प्रश्न-हाल ही में कौन लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं?
(a)  अवनी चतुर्वेदी
(b) भावना कंठ
(c)  शुभांगी स्वरूप
(d) मोहना सिंह
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय वायुसेना की फ्लांइग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बन गईं।
  • उन्होंने 19 फरवरी, 2018 को गुजरात के जामनगर एयर बेस से अकेले ही मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा।
  • वह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली हैं।
  • गौरतलब है कि 18 जून, 2016 को पहली बार तीन महिला फाइटर पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कंठ तथा मोहना सिंह को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/avani-becomes-first-ever-indian-woman-to-fly-a-fighter-aircraft-solo-that-too-a-mig-21/articleshow/63020252.cms
http://indianexpress.com/article/india/in-a-first-woman-fighter-pilot-undertakes-solo-flight-in-mig-21-5073511/