लोक लेखा समिति का गठन

Chairman of the Public Accounts Committee (PAC)
प्रश्न-हाल ही में गठित लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) अधीर रंजन चौधरी
(b) दीयादास मुंशी
(c) मल्लिकार्जुन खड़गे
(d) रणदीप मुरजेवाला
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 जुलाई, 2019 को लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया।
  • लोक लेखा समिति के कुल 22 सदस्यों में से 15 लोक सभा के और 7 राज्य सभा के सदस्य होते हैं।
  • परंपरागत रूप से लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल के नेता को बनाया जाता है।
  • लोक सभा अध्यक्ष द्वारा लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-appointed-pac-chairman-119072600066_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/congress-member-adhir-ranjan-chowdhury-to-head-pac20190726045936/