लोकेशन ट्रैकिंग को ऑटो डिलीट करने की सुविधाः गूगल

Google will soon let you auto-delete your location tracking data

प्रश्न-हाल ही में गूगल ने अपने उपभोक्ताओं को कौन सी नई सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) लोकेशन ट्रैकिंग डेटा को ऑटो डिलीट करना
(b) लोकेशन ट्रैकिंग डेटा को सेव करना
(c) वन टू वन डेटा डिलीट करना
(d) आल-इन-वन डेटा डिलीट करना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2019 को इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल ने अपने उपभोक्ताओं को जल्द ही लोकेशन ट्रैकिंग डेटा को ऑटो डिलीट करने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।
  • गूगल कंपनी ने कहा कि यह उपभोक्ताओं को स्थान और वेब ब्राउजिंग डेटा (Web browsing data) को स्वचालित (Auto) रूप से हटाने के लिए अपनी प्रोफाइल (Profile) सेट करने की सुविधा देगा।
  • ध्यातव्य है कि गूगल द्वारा उपभोक्ताओं की निजता को बनाये रखने एवं व्यक्तिगत जानकारी को व्यक्ति तक सीमित रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/google-to-let-you-auto-delete-location-tracking-data/69144189

https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/all-for-privacy-google-to-let-you-auto-delete-location-tracking-data/articleshow/69139527.cms