लोकपाल की वेबसाइट का उद्घाटन

Lokpal website launched by Chairperson Justice Pinaki Chandra Ghose
प्रश्न-16 मई, 2019 को लोकपाल की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन किसने किया?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) राष्ट्रपति रामनाथकोविंद
(c) पिनाकी चंद्र घोष
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 मई, 2019 को लोकपाल की वेबसाइट (http:11lokpalgov.in) का उद्घाटन लोकपाल के सभी सदस्यों की मौजूदगी में चेयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने किया।
  • यह वेबसाइट NIC द्वारा विकसित की गई है।
  • अन्य तथ्य
  • लोकपाल स्वतंत्र भारत में अपनी तरह का पहला संस्थान है, जिसे लोकपाल व लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत स्थापित किया गया है।
  • यह संस्था लेाकपाल अधिनियम, 2013 के दायरे में आने वाले सार्वजनिक अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए बनाई गई है।
  • न्यायमूर्ति श्री पिनाकी चंद्र घोष को 23 मार्च, 2019 को लोकपाल के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया तथा साथ ही 4 न्यायिक व 4 गैर-न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किए गए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/lokpal-website-launched-by-chairperson-justice-pinaki-chandra-ghose-119051600939_1.html