लेह में सौर ऊर्जा इकाई स्थापित करने की योजना

Govt plans to set up 14-MW solar power units in Leh, Kargil
प्रश्न-लेह में सौर ऊर्जा इकाई स्थापित करने की योजना बना रहा है?
(a) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(b) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) विद्युत मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 नवंबर, 2019 को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने लेह में सौर ऊर्जा इकाई स्थापित किए जाने की योजना की घोषणा की।
  • यह सौर ऊर्जा इकाई 14 मेगावॉट की होगी।
  • परियोजना को ‘प्रधानमंत्री विकास पैकेज’, 2015 के तहत विकसित किया जाएगा।
  • 14 मेगावॉट की संचयी क्षमता के साथ परियोजना की बैटरी भंडारण क्षमता 42 मेगावॉट घंटा होगी।
  • ध्यातव्य है कि सरकार ने 2022 तक ग्रिड से जुड़े नवीकरणीय बिजली क्षमता के 175 गीगावॉट के इंस्टॉलेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • जिसमें 100 गीगावॉट सौर ऊर्जा से, 60 गीगावॉट पवन ऊर्जा से तथा 5 गीगावॉट लघु जलशक्ति एवं 10 गीगावॉट बायो एनर्जी से आएगी।
  • वर्तमान में देश में कुल संस्थापित क्षमता में 22.7 प्रतिशत हिस्सा ‘नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा’ का है।
  • कुल संस्थापित क्षमता में सर्वाधिक हिस्सेदारी तापीय ऊर्जा की है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indiaesa.info/news-menu/28-industry-news-management/1756-seci-issues-two-tenders-for-14-mw-solar-with-42-mwh-battery-energy-storage-in-leh-and-kargil

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-plans-to-set-up-14-mw-solar-power-units-in-leh-kargil-119112101373_1.html