लेमरू एलीफैंट रिजर्व

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘लेमरू एलीफैंट रिजर्व’ के स्थापना की घोषणा की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) तेलंगाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 अगस्त, 2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘लेमरू एलीफैंट रिजर्व’ (Lemru Elephant Reserve) के गठन की घोषणा की।
  • लेमरू एलीफैंट रिजर्व का विस्तार लगभग 450 वर्ग किमी. क्षेत्र में होगा।
  • उक्त रिजर्व की स्थापना भारत सरकार द्वारा गठित ‘विशेष उच्च-अधिकार प्राप्त तकनीकी समिति (SHPTC) की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में भारत सरकार ने दो एलीफैंट रिजर्व की स्थापना को मंजूरी दी थी, जिसमें पहला एलीफैंट रिजर्व में बंदलखोल एवं तामोर पिंगला वन और दूसरा है लेमरू एलीफैंट रिजर्व शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://dprcg.gov.in/post/1565865919/Raipur_:
Chhattisgarh_now_has_28_districts:Chief_Minister_Mr._Bhupesh_Baghel’s_major_announcement_on_I-Day:_25_New_Tehsils_to_be_formed_along_with_Gaurela-Pendra-Marwahi_district