लेडीज (महिला) ब्रिटिश एमेच्यौर स्ट्रोक प्ले गोल्फ चैंपियनशिप-2015

female British Amateur Stroke Play Golf Championship -2015

प्रश्न-महिला ब्रिटिश एमेच्यौर स्ट्रोक प्ले चैंपियनशिप-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) ओलिविया मेहाफी
(b) लिन एंडरसन
(c) अदिति अशोक
(d) जेसिका रॉस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 अगस्त, 2015 के मध्य महिला ब्रिटिश ओपन एमेच्यौर स्ट्रोक प्ले चैंपियनशिप-2015 गोल्फ प्रतियोगिता मूरटाउन गोल्फ क्लब, लीड्स में संपन्न हुई।
  • 21 अगस्त, 2015 को भारत के बेंगलुरू राज्य की 17 वर्षीय युवा प्रतिभाशाली गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक (11 अंडर-285 अंक) ने चैंपियनशिप का खिताब जीता।
  • उल्लेखनीय है कि वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है।
  • ध्यातव्य है कि अदिति अशोक वर्ष 2015 में सेंट रूल ट्रॉफी और सेंट एंड्रूज टॉफी का खिताब जीतने के साथ-साथ यूरोपियन वुमेन एमेच्यौर चैंपियनशिप की उपविजेता भी नहीं।
  • इस प्रतियोगिता में दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः ओलिविया मेहाफी (6 अंडर-290 अंक) व लिन एंडरसन (2 अंडर-294) ने प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aditiashok.com/?page_id=43
http://golfingindian.com/aditi-ashok-wins-ladies-british-open-amateur-championship/
http://www.lgu.org/EZ/lgu/lgu/Championship_Details.php?PHPSESSID=tc5s486daeh753jntna288ese5&art=991&CShip=178&CPage=news
http://www.lgu.org/EZ/lgu/lgu/Championship_Details.php?PHPSESSID=tc5s486daeh753jntna288ese5&art=991&CShip=178&CPage=news
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/golf/top-stories/Aditi-Ashok-becomes-first-Indian-to-win-Ladies-BritishAmateur/articleshow/48623632.cms