लिस्ट ए श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

प्रश्न-अगस्त 2019 में किस क्रिकेटर ने लिस्ट ए श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बनने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a) प्रियांक पंचाल
(b) अभिमन्यु ईश्वरन
(c) शुभमन गिल
(d) हनुमा बिहारी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2019 को भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल लिस्ट ए श्रेणी में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गये।
  • शुभमन ने वेस्टइंडीज ‘A’ के विरुद्ध अनऑफिशियल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 204 रन बनाए।
  • शुभमन ने 19 वर्ष, 334 दिन में यह कारनामा किया।
  • पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2002 में इंडिया बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से जिम्बॉब्वे के विरुद्ध 20 वर्ष, 124 दिन की आयु में 218 रन की पारी खेली थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/news/1304031
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/shubman-gill-breaks-gautam-gambhir-record-double-century-west-indies-a-5890233/
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/shubman-gill-breaks-gautam-gambhir-record-youngest-indian-hit-double-hundred-first-class-cricket-india-a-vs-west-indies-1578975-2019-08-09