लिब्बी लेन

प्रश्न-चर्च ऑफ इंग्लैंड की बिशप नियुक्त होने वाली प्रथम महिला हैं?
(a) रेव्ड लिब्बी लेन
(b) रेव्ड एलिजाबेथ एश्ले
(c) रेव्ड जेस्ट वेब्ले
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2014 को इंग्लैंड की महारानी द्वारा चर्च ऑफ इंग्लैंड की प्रथम महिला बिशप लिब्बी लेन (Libby Lane) को स्टॉकपोर्ट की नई बिशप नियुक्त किया गया।
  • लिब्बी लेन 26 जनवरी, 2015 को स्टॉकपोर्ट के आठवें बिशप के रूप में कार्य प्रारम्भ करेंगी। लिब्बी बिशप रॉबर्ट एटवॉल का स्थान लेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://churchofengland.org/media-centre/news/2014/12/the-revd-libby-lane-announced-as-bishop-of-stockport.aspx
http://www.bbc.com/news/uk-30510137
http://www.stpetershale.org.uk/about-st-peters/our-clergy/the-revd-libby-lane/