ला अल्ट्रा-द हाई मैराथन, 2019

LA Ultra-The High Marathon. 2019
प्रश्न-अगस्त, 2019 में कौन ला अल्ट्रा-द हाई मैराथन पूरी करने वाले प्रथम भारतीय बन गए?
(a) सुनील शेरपा
(b) रमेश अग्निहोत्री
(c) आशीष कासोदकर
(d) शिवम् सत्यमूर्ति
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 के अंत में महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले आशीष कासोदकर ला अल्ट्रा-द हाई मैराथन पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए।
  • आशीष ने लद्दाख की पहाड़ियों में आयोजित की जाने वाली क्रूर और कठिन मैराथन की 555 किमी.   की दूरी को साढ़े पांच दिन में पूरा किया।
  • मैराथन में दो भारतीय समेत पांच लोगों ने भाग लिया था।
  • वर्ष 2018 तक मैराथम की कुल दूरी 333 किमी. थी, जिसे इस वर्ष बढ़ाकर 555 किमी. कर दिया गया था।
  • इस मैराथन में धावकों को ऑक्सीजन की कमी, तापमान में बदलाव और पर्वतारोहण जैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.laultra.in/results/