लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट

26th Lal Bahadur Shastri Hockey Tournament

प्रश्न-26 वें लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है?
(a) इंडियन रेलवे
(b) ओएनजीसी
(c) आईओसी
(d) पीएनबी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2015 से 3 जनवरी, 2016 के मध्य पुरुषों का 26वां लाल बहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ओएनजीसी (ONGC) ने भारतीय रेलवे को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर खिताब जीत लिया।
  • प्रतियोगिता में वितरित पुरस्कारों के विवरण इस प्रकार रहे-
  • सर्वश्रेष्ठ स्कोरर-दिवाकर राम (ओएनजीसी)
  • टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-सिमरनदीप सिंह (भारतीय रेलवे)
  • टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी-अजीत पाण्डेय (भारतीय रेलवे)
  • किसी एक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन-विवेक शर्मा (आईओसी)।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-sports/ongc-clinches-title/article8062626.ece
http://www.asianage.com/hockey/ongc-shoot-out-indian-railway-211