लार्सन एंड टर्बो सम्मानित

Larsen and toubro awarded

प्रश्न-अभी हाल में ही बाम्बे चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Bombay Chamber of Commerce and Industry) ने किसे ‘अच्छे निगमित’ नागरिक’ पुरस्कार से सम्मानित किया-
(a) लार्सन एंड टर्बो
(b) भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लि.
(c) इंजीनियरिंग इंडिया लि.
(d) डी.आर.डी.ओ.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2015 को बाम्बे चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 180वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने लार्सन एंड टर्बो को ‘अच्छे निगमित नागरिक’ (The good Corporate Citizen award) पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • लार्सन एंड टर्बो को यह पुरस्कार ‘बड़े कार्पोरेट श्रेणी’ में संधारणीयता (Sustainability) और निगमित सामाजिक दायित्व की पहल के लिए प्रदान किया है।
  • बाम्बे चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्री ने इस पुरस्कार की शुरूआत वर्ष 1994 में बड़े निगमों की विशिष्ट उपलब्धि को सम्मानित करने के लिये किया था।
  • पुरस्कार के लिए मूल्यांकन में औद्योगिक संबंध, पर्यावरण, सुरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य, कर्मचारी कल्याण, नैतिकता और ग्राहकों की संतुष्टि, व्यापार प्रदर्शन, सामाजिक निवेश और निगमित सामाजिक दायित्व के मापदंड शामिल हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.larsentoubro.com/media/32185/2015-06-10-lt-honoured-with-bcci-award.pdf