लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट से अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला

प्रश्न-मई, 2019 में कौन लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट से अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं?
(a) विजया पंडित
(b) जी.एस. लक्ष्मी
(c) आरोही पंडित
(d) भावना कंठ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में मुंबई की महिला पायलट आरोही पंडित लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट (LSA) से अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं।
  • उन्होंने अकेल विक (Wick) स्कॉटलैंड (यू.के.) से अपनी यात्रा शुरू की थी।
  • लगभग 3000 किमी. की यात्रा तय कर वह कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतरी।
  • उनके विमान का नाम माही है।
  • इस दौरान बीच में वह आइसलैंड और ग्रीनलैंड रूकी।
  • इसके अलावा उन्होंने एक दूसरा विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
  • इसके तहत वह एलएसए (LSA) से खतरनाक आइस-कैप के ऊपर उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट बनीं।
  • इसके लिए आरोही पंडित ने सात महीने की कड़ी ट्रेनिंग बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से ली थी। उन्होंने कई बार खराब मौसम में सागर के ऊपर उड़ान भरकर अपनी ट्रेनिंग पूरी की।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/magazines/panache/meet-captain-aarohi-pandit-the-23-year-old-girl-who-became-worlds-first-woman-to-cross-atlantic-ocean-in-lsa/articleshow/69325982.cms
https://www.hindustantimes.com/it-s-viral/mumbai-woman-is-world-s-first-to-cross-atlantic-ocean-in-lsa/story-ph3gBnLRujlHvm0ZJpvn8N.html
https://www.firstpost.com/india/mumbai-based-aarohi-pandit-is-worlds-first-woman-to-fly-solo-across-atlantic-ocean-in-light-sport-aircraft-6632651.html