लखनऊ के लिए सुरक्षित नगर परियोजना को मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्भया कोष के अंतर्गत लखनऊ के लिए कितनी राशि की सुरक्षित नगर परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 185 करोड़ रुपये
(b) 186.86 करोड़ रुपये
(c) 194.44 करोड़ रुपये
(d) 215.35 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2018 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्भया कोष योजना के अंतर्गत लखनऊ के लिए 194.44 करोड़ रुपये की सुरक्षित नगर परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • केंद्र प्रायोजित इस परियोजना में केंद्रांश और राज्यांश का अनुपात 60 : 40 होगा।
  • यह मंजूरी 8 चयनित शहरों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद तथा लखनऊ में सुरक्षित नगर परियोजनाओं को लागू करने की योजना के एक भाग के रूप में प्रदान की गई है।
  • इसका उद्देश्य निर्भया कोष के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
  • इस परियोजना को महिला और बाल विकास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संबंधित शहरों की महापालिकाओं एवं सिविल सोसाइटी संगठनों के परामर्श से लागू किया जा रहा है।
  • महापालिका और शहर परिवहन प्राधिकरण की सहायता से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षित नगर परियोजना, लखनऊ में क्रियान्वित की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184538
/indianexpress.com/article/india/uttar-pradesh-centre-approves-rs-194-44-crore-safe-city-project-for-lucknow-5429404/