लक्ष्मी विलास बैंक और इंडिया बुल्स हाउसिंग का विलय

प्रश्न-हाल ही में किस विनियामक संस्था द्वारा लक्ष्मी विलास बैंक और इंडिया बुल्स हाउसिंग फायनेंस के विलय को मंजूरी दी गई है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
(c) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(d) नीति आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 20 जून, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) द्वारा लक्ष्मी विलास बैंक और इंडिया बुल्स हाउसिंग फायनेंस के विलय को मंजूरी दी गई है।
  • इस विलय के अंतर्गत प्रति 100 शेयरों में से 14 शेयर लक्ष्मी विलास बैंक के शेयरधारकों (Stake Holders) को प्राप्त होगा।
  • गौरतलब है कि लक्ष्मी विलास बैंक की स्थापना वर्ष 1926 में तमिलनाडु के करूर (Karur) जिले में की गई थी। इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
  • ध्यातव्य है कि इंडिया बुल्स हाउसिंग फायनेंस की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी।
  • वर्ष 2003 में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना की गई थी। इस विनियामक संस्था के गठन का उद्देश्य व्यापार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर बाजार को उपभोक्ताओं के हित का साधन बनाना है।
  • वर्तमान में आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता हैं। हाल ही में आयोग की सदस्य संख्या 7 से घटाकर 4 कर दी गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/nod-for-indiabulls-housing-lvb-merger/article28101705.ece

https://www.business-standard.com/article/markets/cci-approves-indiabulls-hsg-lvb-merger-bank-stock-zooms-10-119062100284_1.html