लंदन ओलंपिक 2012 : सैंपल की पुनः जांच के बाद पांच भारोत्तलकों पर अस्थायी प्रतिबंध

Weightlifting: Five lifters suspended after London 2012 retests

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान लिए गए यूरीन सैंपल की दो बार जांच के बाद कितने भारोत्तोलकों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की गई?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2018 को पेरिस में अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान लिए गए यूरीन सैंपल की दोबारा जांच के बाद पांच भारोत्तोलकों को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की।
  • दोबारा जांच में यूक्रेन के ओलेक्सी तोरोखती (105 किग्रा. भार वर्ग को स्वर्ण पदक) और उज्बेकिस्तान के रुस्लान नुरुदिनोव (रियो ओलंपिक 2016 में 105 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता) को प्रतिबंधित स्टेरॉयड का सेवन करने का दोषी पाया गया है।
  • रुस्लान नुरुदिनोव का पदक वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि नमूने रियो ओलंपिक से 4 वर्ष पहले के हैं।
  • तीसरे भारोत्तोलक अजरबैजान के वालेंटिन रिस्टोव हैं।
  • परीक्षण में पॉजीटिव पाए जाने वाले दो अन्य भारोत्तोलक आर्मेनिया के मेलाइन डी और बेलारूस के मिकालाई नोविकाऊ हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://in.reuters.com/article/weightlifting-doping/weightlifting-five-lifters-suspended-after-london-2012-retests-idINKCN1OM0GY