रोम की पहली महिला मेयर

Virginia Raggi

प्रश्न-हाल ही में कौन रोम की पहली महिला मेयर चुनी गयी?
(a) सलमा बिंत
(b) वर्जीनिया रागी
(c) रेगिना रागी
(d) पाइरो फैसिनो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2016 को वर्जीनिया रागी (Virginia Raggi) इटली की राजधानी रोम की पहली महिला मेयर चुनी गईं।
  • वर्जीनिया रागी ने ‘फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी’ की उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की।
  • वे रोम के लगभग 2800 वर्षों के इतिहास में सबसे कम उम्र की पहली महिला मेयर हैं।
  • उन्हें रेंजी सेंट्रल-लेफ्ट डेामोक्रेटिक पार्टी (DP) उम्मीदवार रॉबर्टो गियाचेती (Roberto Giachetti) के विरुद्ध 67.2% वोट मिले।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aljazeera.com/news/2016/06/rome-poised-elect-female-mayor-virginia-raggi-160619080951104.html
http://edition.cnn.com/2016/06/20/europe/italy-rome-mayor-virginia-raggi/

One thought on “रोम की पहली महिला मेयर”

Comments are closed.