रोमिप्लोस्टिम नामक दवा लांच

Drug launch called romiplostim
प्रश्न-किस ड्रग निर्माता कंपनी ने इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के रोगियों के उपचार हेतु रोमिप्लोस्टिम नामक दवा लांच की है?
(a) क्लाक्स फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
(b) अरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड
(c) इंटास फार्मास्युटिकल लिमिटेड
(d) मुन्डुस फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ड्रग निर्माता कंपनी इंटास फार्मास्युटिकल (Intas Pharma Ceuticals) लिमिटेड ने इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (Immune Thrombocytopenia) के रोगियों के उपचार हेतु रोमिप्लोस्टिम (Romiplostim) नामक दवा लांच की है।
  • इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिया एक ऑटोइम्यून ब्लड डिसऑर्डर (Autoimmune Blood Disorder) है, जिसमें रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है।
  • इस नई दवा का मूल्य मौजूदा दवाओं की तुलना में 5 गुना कम है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/companies/intas-launches-cheaper-drug-to-treat-chronic-itp/article28360580.ece