रोबोट से मैनहोल की सफाई

प्रश्न-किस राज्य में शीघ्र ही रोबोट के माध्यम से मैनहोल की सफाई की जाएगी?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार केरल में शीघ्र ही रोबोट के माध्यम से मैनहोल की सफाई की जाएगी।
  • देश में इस प्रकार का यह पहला प्रयोग होगा।
  • यह रोबोट स्टार्टअप कंपनी जेनरोबोटिक्स (Genrobotics) द्वारा विकसित किया गया है।
  • इस रोबोट का नाम ‘बैंडिकूट’ (Bandicoot) है।
  • हाल ही में प्रायोगिक तौर पर इसका परीक्षण किया गया।
  • केरल जल प्राधिकरण इस महत्वाकांक्षी परियोजना को केरल स्टार्टअप मिशन के सहयोग से शुरू कर रहा है।
  • इसके लिए दोनों के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ है।
  • जेनरोबोटिक्स के सीईओ विमल गोविंद के अनुसार इस रोबोट को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 9 छात्रों ने बनाया है।
  • रोबोट का लिटमस टेस्ट 2 मार्च से प्रसिद्ध ‘अतुकल पोंगल’ त्योहार से शुरू होगा।
  • प्रारंभिक चरण में तिरुवनंतपुरम में इस सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा, जहां 5,000 से अधिक मैनहोल हैं।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/robots-to-soon-clean-up-manholes-in-kerala/articleshow/62980508.cms