रोजर्स कप, 2019

प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता रोजर्स कप, 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) होरिया टेकाऊ
(d) नोवाक जोकोविक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5-11 अगस्त, 2019 के मध्य WTA टूर, 2019 की टेनिस प्रतियोगिता रोजर्स कप, 2019 मांट्रियल, टोरंटो (कनाडा) में संपन्न।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
उपविजेता-डेनिल मेदवेदेव (रूस)
  • महिला एकल

विजेता-बिआंका आंद्रेस्कू (कनाडा)
उपविजेता-सेरेना विलियम्स (अमेरिका)

  • पुरुष युगल

विजेता-मार्सेल ग्रैनोलर्स (स्पेन) एवं होरोसिओ जेबालॉस (अर्जेंटीना)
उपविजेता-रॉबिन हास एवं वेस्ली कूलहॉफ (दोनों नीदरलैंड्स)

  • महिला युगल

विजेता-बारबोरा क्रेज्सीकोवा एवं कैटरीना सिनियाकोवा (दोनों चेकगणराज्य)
उपविजेता-एना-लेना ग्रैनोफेल्ड (जर्मनी) एवं डेमी शुअर्स (नीदरलैंड्स)

  • यह नडाल के कॅरियर का कुल 35वां मास्टर्स 1000 खिताब था।
  • उन्होंने कुल पांचवीं बार रोजर्स कप का खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.couperogers.com/en/
https://www.sportsnet.ca/tennis/nadal-breezes-past-medvedev-win-5th-rogers-cup-title/