रॉयल सोसायटी साइंस बुक प्राइज, 2019

Royal Society Science Book Prize 2019
प्रश्न-23 सितंबर, 2019 को किसे ‘रॉयल सोसाइटी साइंस बुक प्राइज’ से सम्मानित किया गया?
(a) कैरोलीन क्रियोडो पेरेज
(b) डोरोथी कुमसन
(c) डॉ. स्टीफन मैक्गन
(d) प्रो. ब्रियान कॉक्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को ब्रिटिश नारीवादी कार्यकर्त्री लेखिका और पत्रकार कैरोलीन क्रियोडो पेरेज (Caroline Criado Perez) को रॉयल सोसाइटी साइंस बुक प्राइज (Royal Society Science Book Prize), 2019 से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें यह पुरस्कार उनकी दूसरी पुस्तक “Invisible Women : Exposing Data Bias in a World Designed for Meri” के लिए दिया गया।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें 25,000 पाउंड की राशि का चेक भी मिला।
  • वर्ष 1988 में स्थापित यह पुरस्कार विश्वभर में लोकप्रिय विज्ञान लेखन के लिए दिया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://royalsociety.org/news/2019/08/insight-investment-book-prize-shortlist/

https://royalsociety.org/grants-schemes-awards/book-prizes/science-book-prize/about/