रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप, 2019

rapid and blitz chess chamiponship
प्रश्न-25-28 मई, 2019 को जालंधर, पंजाब में संपन्न राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में दोनों ही स्पर्धाओं का विजेता कौन बना?
(a) अरविंध चिदांबरम
(b) भक्ति कुलकर्णी
(c) विसाख एन.आर.
(d) प्रवीण थिप्से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25-28 मई, 2019 के मध्य अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के निर्देशन में पंजाब राज्य शतरंज संघ से संबद्ध जालंधर शतरंज संघ के तत्ववाधान में राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • रैपिड स्पर्धा
  • विजेता-अरविंध चिदांबरम (सर्वाधिक 11 में से 10.5 अंक प्राप्त किए)।
  • दूसरा स्थान-विसाख एन.आर.
  • तृतीय स्थान-लक्ष्मण आर.आर.
  • ब्लिट्ज स्पर्धा
  • विजेता-अरविंध चिदांबरम (सर्वाधिक 11 में से 10.0 अंक प्राप्त किए)।
  • दूसरा स्थान-लक्ष्मण आर.आर.
  • तृतीय स्थान-भक्ति कुलकर्णी
  • वर्तमान राष्ट्रीय क्लासिक चैंपियन तमिलनाडु के अरविंध ने राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज खिताब जीतने के साथ ही एक साथ तीनों राष्ट्रीय खिताब अपने नाम करने का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है।
  • रैपिड स्पर्धा में प्रत्येक खिलाड़ी को कुल 15-15 मिनट और प्रत्येक चाल पर 10 सेकंड का अतिरिक्त समय दिया जाता है।
  • ब्लिट्ज स्पर्धा शतरंज का सबसे छोटा और जल्द समाप्त होने वाला प्रारूप है।
  • इसमें खिलाड़ी को कुल 3-3 मिनट और प्रत्येक चाल पर 2 सेकंड का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// http://aicf.in/gm-aravindh-chithambaram-winsnational-rapid-blitz-chess-championship-2019/

http:// http://aicf.in/wp-content/uploads/2019/02/Final-Prospectus-National-Rapid-and-Blitz-2019.docx