रेशम क्षेत्र के विकास हेतु पूर्वोत्तर में चार परियोजनाओं का शुभारंभ

प्रश्न-19 फरवरी, 2019 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री द्वारा रेशम क्षेत्र के विकास हेतु पूर्वोत्तर में चार परियोजनाओं का शुभारंभ किन राज्यों में किया गया?
(a) मेघालय, असम, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश
(b) मेघालय, त्रिपुरा, असम, मणिपुर
(c) मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम
(d) मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2019 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत में चार परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • ये परियोजनायें इस प्रकार हैं-(i) मुगा सिल्क उत्पादन केंद्र, तुरा (मेघालय), (ii) रेशम छपाई और प्रसंस्करण इकाई, अगरतला (त्रिपुरा), (iii) इरी रेशम कताई मिल, संगाइपत इम्फाल (मणिपुर), (iv) सेरीकल्चर विकास केंद्र, ममित (मिजोरम)।
  • इसके अतिरिक्त स्मृति ईरानी द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) एवं कन्नूर (केरल) में बुनकर सेवा केंद्रों के लिए नए कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया गया।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188721

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/irani-launches-4-projects-for-silk-sector-in-north-east/articleshow/68067010.cms