रेवरे बीच इंटरनेशनल सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल, 2019

प्रश्न-26-28 जुलाई, 2019 के बीच रेवरे बीच इंटरनेशनल सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल, 2019 का आयोजन बोस्टन, मैसाच्युसेट्स में आयोजित हुआ। इसमें किस प्रसिद्ध भारतीय रेत कलाकार को ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
(a) दीपक पटनायक
(b) विंदेश्वर पटनायक
(c) सुदर्शन पटनायक
(d) राजेश्वर पटनायक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 26-28 जुलाई, 2019 के मध्य रेवरे बीच इंटरनेशनल सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल, (Revere Beach International Sand Sculpting Festival), 2019 बोस्टन, मैसाच्युसेट्स (U.S.A.) में आयोजित किया गया।
  • इस वर्ष इस फेस्टिवल की थीम (Theme) ‘मून लैंडिंग की 50वीं वर्षगांठ’ (50th Anniversary of the Moon Landing) रही।
  • इस महोत्सव में प्रसिद्ध भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक को ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड’ (People’s Choice Award) से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें उनकी रेत कलाकृति ‘स्टॉप प्लास्टिक पॉल्यूशन, सेव अवर ओशन (Stop Plastic Pollution Save Our Ocean) के लिए सम्मानित किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://reverebeachpartnership.com/sand-sculpting-festival/

https://reverebeach.com/sand-sculpting-festival/

https://www.aninews.in/news/national/general-news/sudarsan-pattnaik-wins-peoples-choice-prize-at-boston-international-sand-art-championship20190728115445/