रेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी मंत्रालय में समझौता

Signing of Memorandum of Understanding Between Ministry of Railways Ministry of Human Resource Development Ministry of Science & Technology

प्रश्न-हाल ही में हुए सहमति ज्ञापन के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय दोनों टीएमआईआर परियोजना में कितनी राशि का निवेश करेंगे?
(a) 75 करोड़ तथा 50 करोड़
(b) 75 करोड़ तथा 75 करोड़
(c) 75 करोड़ तथा 65 करोड़
(d) 85 करोड़ तथा 75 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2018 को रेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग (विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय) ने टीएमआईआर (TMIR-Technology Mission for Indian Railways) को संयुक्त रूप से वित्तपोषण हेतु एक सहमति ज्ञापन पर रेलभवन, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किया।
  • तीनों मंत्रालयों के मध्य प्रधानमंत्री के मिशन (सबका साथ, सबका विकास) के अनुरूप के अनूठे प्रयास के तहत भारतीय रेल के टेक्नोलॉजी मिशन को आगे बढ़ाने हेतु यह समझौता किया गया है।
  • सहमति ज्ञापन पर रेल मंत्रालय की ओर से टीएमआईआर के अध्यक्ष प्रो.एन.एस. व्यास, टीएमआईआर के सह-अध्यक्ष आलोक कुमार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अपर सचिव (टी.ई.) आर. सुब्रमण्यम तथा विज्ञान और टेक्नोलॉजी विभाग के सलाहकार नीरज शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
  • इस सहमति ज्ञापन से अप्लाइड अनुसंधान हेतु चिह्नित रेल परियोजनाओं के साझे निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इस परियोजना में रेल मंत्रालय की 30 प्रतिशत, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की 25 प्रतिशत तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की 25 प्रतिशत निवेश हिस्सेदारी होगी।
  • ज्ञातव्य है कि रेल मंत्रालय द्वारा व्यावहारिक अनुसंधान के लिए चिह्नित रेल परियोजनाओं के साझे निवेश हेतु रेल मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कंसोर्टियम के रूप में भारतीय रेल हेतु टेक्नोलॉजी मिशन (टीएमआईआर) बनाया गया था।
  • इस सहमति ज्ञापन के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय दोनों टीएमआईआर परियोजना में 75-75 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
  • इसके अलावा रेलवे और उद्योग अपने संबंधित शेयरों में भी योगदान देंगे।
  • प्रौद्योगिकी मिशन के तहत भारी ढुलाई, सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण तथा शहरी रेलवे के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास (R&D) परियोजनाएं संचालित की जाएंगी।
  • इस समिति में तीनों मंत्रालयों, शिक्षा तथा उद्योग जगत के सदस्य होंगे।
  • परियोजनाएं राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास प्रयोगशालाओं और अकादमिक संस्थानों में लागू की जाएंगी।
  • जहां आवश्यकता होगा वहां इसी तरह के विदेशी संस्थानों के साथ सहयोग किया जाएगा।
  • मिशन क्रियान्वयन और समन्वय समिति में रेलवे के नामांकित व्यक्ति, आरडीएसओ, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • इस मिशन के अध्यक्ष आईआईटी कानपुर के प्रो.एन.एस. व्यास बनाए गए हैं।
  • मिशन के सह-अध्यक्ष मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण/एनआर आलोक कुमार होंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175297
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=69996