रेलवे स्टेशन पर दृष्टि हीनों के लिए नेवीगेशन सुविधा

Navigation facilities for visually impaired inaugurated at Chandigarh railway station
प्रश्न-निम्न में से कौन भारत का प्रथम रेलवे स्टेशन है, जहां दृष्टिहीनों हेतु नेवीगेशन सुविधा स्थापित की गयी।
(a) मुंबई
(b) बंगलुरू
(c) कोयम्बटूर
(d) मैसूर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 5 जनवरी, 2020 को पंजाब के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दृष्टिहीनों के लिए नेवीगेशन सुविधाओं का उद्घाटन किया गया।
  • यह सुविधा भारतीय रेलवे स्टेशनों के विकास निगम ने एनजीओ अनुप्रयास (बंगलुरू आधारित सामाजिक उद्यम) के माध्यम से स्थापित किया गया है।
  • चंडीगढ़, देश का पांचवां रेलवे स्टेशन तथा उत्तर भारत का प्रथम रेलवे स्टेशन है, जहां यह सुविधा स्थापित की गयी है।
  • ध्यातव्य है कि यह सुविधा दक्षिण भारत के रेलवे स्टेशन मैसूर, बंगलुरू, मुंबई एवं कोयम्बटूर में स्थापित है जिसमें इसे मैसूर रेलवे स्टेशन पर पहली बार स्थापित किया गया।
  • इस सुविधा से दृष्टिहीन यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • इस सुविधा में ब्रेल टेक्टाइल मैप के अलावा पूछताछ, स्टेशन प्रबंधक, वेटिंग रूम, लिफ्ट और शौचालय आदि स्थानों पर साइनेज भी स्थापित किए गए हैं।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/News?title=Navigation-facilities-for-visually-impaired-inaugurated-at-Chandigarh-railway-station&id=377225