रेलवे की पहलः स्टेशन पर फन जोन

प्रश्न-सितंबर, 2019 में अपनी तरह का प्रथम ‘फन जोन’ किस रेलवे स्टेशन पर स्थापित किया गया है?
(a) प्रयागराज
(b) विशाखापत्तनम
(c) गांधी नगर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में भारतीय रेलवे की एक अभिनव पहल के तहत विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ‘फन जोन’ की शुरूआत हुई।
  • रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा अवधि को सरल और विशेष रूप से बच्चों के लिए इसे एक सुखद अनुभव बनाने के उद्देश्य से ‘फन जोन’ स्थापित किया गया है।
  • इसमें बच्चों के साथ-साथ वयस्कों को भी आकर्षित करने के लिए दिलचस्प गेम के विभिन्न सेट्स मौजूद हैं।
  • यह देश में किसी रेलवे स्टेशन पर अपनी तरह का पहला ‘फन जोन’ है।
  • यह गेमिंग जोन/फन जोन वाल्टर डिविजन (Waltair Division) की पहल से स्थापित किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि वाल्टर रेलवे डिविजन का मुख्यालय विशाखापत्तनम में है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/visakhapatnam/first-for-indian-railways-fun-zone-opens-at-visakhapatnam-railway-station/articleshow/70997327.cm

https://www.aninews.in/news/national/general-news/fun-zone-for-children-at-visakhapatnam-railway-station20190906045731/