रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2019

2019 Ramon Magsaysay Awardees Announced

प्रश्न-2 अगस्त, 2019 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ के विजेताओं की घोषणा की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
(ii) इस पुरस्कार की स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1950 में की गई थी।
(iii) इस वर्ष यह पुरस्कार भारत के पत्रकार रवीश कुमार को दिए जाने की घोषणा की गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सहीं हैं?

(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a )
संबंधित तथ्य

  • 2 अगस्त, 2019 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 ’ के विजेताओं की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार 1 भारतीय सहित कुल 5 व्यक्तियों को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार हैं-
  • (i) रवीश कुमार (भारत)
  • (ii) रेमुंडो पुनजाते केयाबयाब (Raymunde Punjante Cayabyab) (फिलीपींस)
  • (iii) किम जोंग की (Kim Jong Ki ) ( दक्षिण कोरिया )
  • (iv) को स्वे विन (Ko Swe Win) (म्यांमार)
  • (v) अंखाना नीलपायजीत (Angkhana Neelapaijit) , (थाईलैंड)
  • इस वर्ष उपर्युक्त विजेताओं में भारत के प्रसिद्ध पत्रकार एवं एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को आवाजहीन को आवाज़ देने के लिए पत्रकारिता का सहारा लेने (harnessing journalism to give voice to the voiceless) हेतु पुरस्कृत किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 तक यह पुरस्कार 6 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे परंतु उसके पश्चात श्रेणियों को समाप्त कर दिया गया।
  • गौरतलब है कि यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • जिसकी स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
  • इन पुरस्कारों का वितरण 9 सितम्बर , 2019 को फिलीपींस के सांस्कृतिक केंद्र, मनीला में किया जाएगा।


लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी


संबंधित लिंक…
https://www.rmaward.asia/news/2019-ramon-magsaysay-awardees-announced/v