रेडीनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ द प्रोडक्शन रिपोर्ट-2018

Readiness for the Future of Production Report 2018

प्रश्न-हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी रेडीनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ द प्रोडक्शन रिपोर्ट-2018 में उत्पादन का ढांचा श्रेणी में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 53 वां
(b) 30 वां
(c) 45 वां
(d) 36 वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2018 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने ‘रेडीनेस फॉर द फ्यूचर ऑफ द प्रोडक्शन रिपोर्ट’ (Readiness for the Future of the Production Report)-2018 जारी किया।
  • उत्पादन के भविष्य की तैयारी के आकलन परिणामों के तहत रिपोर्ट में उत्पादन का ढांचा (Structure of Production) श्रेणी में जापान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • रिपोर्ट के अनुसार जापान में उत्पादन का ढांचा सबसे बेहतर आंका गया है।
  • इसके बाद दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, चीन, चेक गणराज्य, अमेरिका, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और आयरलैंड शीर्ष दस देशों में शामिल हैं।
  • इसमें भारत को 30वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत विरासत वाले देश (Legacy Contries) में शामिल है।
  • इसी प्रकार उत्पादन के संचालक (Drivers of Production) श्रेणी में अमेरिका शीर्ष स्थान पर है।
  • इस श्रेणी में सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, यू.के. और नीदरलैंड्स क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर हैं।
  • भारत का इस श्रेणी में 44वां स्थान है। रिपोर्ट में भारत निम्न-मध्यम आय वाले वर्ग में रखा गया है।

संबंधित लिंक
http://www3.weforum.org/docs/FOP_Readiness_Report_2018.pdf
https://www.weforum.org/reports/readiness-for-the-future-of-production-report-2018