रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक

प्रश्न-27 फरवरी, 2019 को भारत रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) बीजिंग
(b) वुझेन
(c) नई दिल्ली
(d) मॉस्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2019 को भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक संपन्न हुई ।
  • इस बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भाग लिया।
  • बैठक में पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमले, पुलवामा में हुए आतंकी हमले सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31079/16th+Meeting+of+the+Foreign+Ministers+of+Russia+India+and+China+in+Wuzhen+February+27+2019