रूस के नौसेना बेड़े में दुनिया की सबसे लंबी पनडुब्बी

Russia launches huge 'doomsday' supersub
प्रश्न-रूस ने अपने नौसैनिक बेड़े हेतु बेलगोरोड नाम की जो दुनिया की सबसे लंबी पनडुब्बी निर्मित की है उसकी लंबाई है-
(a) 640 फुट
(b) 604 फुट
(c) 504 फुट
(d) 704 फुट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • रूस ने अपने नौसैनिक बेड़े में बेलगोरोड (Belgorod) नाम की दुनिया की सबसे लंबी पनडुब्बी शामिल की है।
  • यह 604 फुट लंबी है जिसमें परमाणु हथियारों से लैस टॉरपीडो लगाए गए हैं।
  • पनडुब्बी में लगे टॉरपीडो 2 मेटाटन बिस्फोटक साथ ले जाने में सक्षम है जिसकी क्षमता हिरोशिमा में, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फटे परमाणु बम की अपेक्षा 130 गुना अधिक है।
  • बेलगोरोड समुद्र के भीतर 1700 फीट की गहराई तक जाने में सक्षम है।
  • पानी के अंदर ये पनडुब्बी खुफिया एजेंसी की तरह भी कार्य करेगी।
  • उल्लेखनीय है कि इस पनडुब्बी के कमांडर सीधे रूस के राष्ट्रपति पुतिन को रिपोर्ट करेंगे।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.foxnews.com/tech/russia-launches-doomsday-supersub

https://www.dailystar.co.uk/news/world-news/774492/russia-submarine-status-6-oceanic-multipurpose-system-doomsday-belgorod-world-war-3-ww3