रूस का सर्वोच्च राजकीय सम्मान

Russia’s highest civilian award

प्रश्न-हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया?
(a) अफगानिस्तान
(b) रूस
(c) सऊदी अरब
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ से सम्मानित किया गया।
  • प्रधानमंत्री को यह सम्मान रूस और भारत के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया।
  • गौरतलब है कि यह सम्मान प्रमुख राजनेताओं, सार्वजनिक हस्तियों के साथ कला, विज्ञान, संस्कृति तथा विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों को रूस की समृद्धि, महानता और महिमा को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/narendra-modi-to-get-russias-highest-civilian-award/article26823485.ece

https://www.businesstoday.in/current/world/russia-gives-its-highest-civilian-award-to-pm-narendra-modi/story/336598.html

https://indianexpress.com/article/india/pm-narendra-modi-8th-international-honour-as-russia-confers-highest-state-award-5672637/