रूस का नया ‘सैटेलाइट सिस्टम’

प्रश्न-रूसी अंतरिक्ष निगम ‘रॉसकॉसमॉस’ ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) में प्रवेश की योजना बनाई है-
(a) ‘मैराथन’ (Marathon) सैटेलाइट सिस्टम के लांच के साथ
(b) ओलंपिक सैटेलाइट के लांच से
(c) यूरेशिया सैटेलाइट के लांच के साथ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में रूस द्वारा अपने ‘स्पेयर सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन’ के एक हिस्से के रूप में ‘मैराथन’ नामक सैटेलाइट सिस्टम के लांच की घोषणा की गई।
  • इस नए उपग्रह प्रणाली के लांच के साथ रूस ने ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (IoT) के क्षेत्र में प्रवेश की योजना बनाई है।
  • मैराथन सिस्टम में उपग्रहों (Satellites) की संख्या के बारे में अभी तक कोई उद्घोषणा नहीं की गई है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://sputniknews.com/russia/201811251070109253-roscosmos-satellite-system/
https://www.timesnownews.com/technology-science/article/russia-to-venture-into-internet-of-things-with-new-satellite-system/320615